पीएचडी में नेट स्कोर पर मिलेगा दाखिला, नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, जानें विस्तार से

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) पीएचडी में दाखिले के लिए मई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। पीएचडी के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि नेट के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। इसके लिए विवि ने यूजीसी के नए पीएचडी प्रवेश रेगुलेशन के अनुरूप अपने नियम तैयार कर दिए हैं।

नियमों को डीन कमेटी और एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी से मंजूरी मिलना बाकी है। प्रक्रिया के पूरा होने पर विवि का अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय मई में पीएचडी में प्रवेश के लिए नियमों के अनुसार आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।

अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय ने 30 अप्रैल तक पीएचडी करवाने वाले सभी विभागों से खाली सीटों का ब्योरा मांगा है। विवि नए रेगुलेशन के आधार पर पहली बार बिना प्रवेश परीक्षा के पीएचडी में दाखिला देगा। इसमें प्रवेश का आधार नेट स्कोर रहेगा। इसकी मेरिट तैयार कर ही पीएचडी की सीटों का आवंटन होगा।

पीएचडी में प्रवेश के लिए छात्रों को नेट की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इसमें मूल रूप से तीन तरह की श्रेणी के तहत अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमें नेट उत्तीर्ण, जेआरएफ के अलावा नेट में अपीयर हुए और पीएचडी के लिए पात्र बने छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।

अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम के बोल

अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने माना कि विवि जल्द पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया शुरू करेगा। शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। नियम तैयार हैं। इसे डीन कमेटी और एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी दिलवाई जाएगी। इसके बाद नए नियमों के तहत पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related