पिडिलाइट ने गोद ली चंबा आईटीआई, छात्रों को राहत

--Advertisement--

कंपनी के साथ एमओयू साइन, रोजगार के काबिल बनेंगे छात्र

चम्बा – भूषण गुरुंग

फेविकोल बनाने वाली देश की नंबर वन एडहेसिव कंपनी ‘पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ ने आईटीआई चंबा के साथ एमओयू कर संस्थान को गोद लिया है।

पिडिलाइट इंडस्टट्रीज अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए आईटीआई चंबा में प्रशिक्षण को अपग्रेड करने के लिए प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री विशेषज्ञों के व्याख्यान, ऑन जॉब ट्रेनिंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर विजिट, नई मशीनें टूल्स प्रदान करने और प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षुओं को रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने में मार्गदर्शन और हैंड होल्डिंग का कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को ‘वुड वर्क तकनीशियन कारपेंटर ट्रेड के प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली समझाने के लिए जसूर और पठानकोट की विभिन्न इंडस्ट्रीज का अवलोकन करवाया गया।

आईटीआई चंबा प्राचार्य इंजीनियर विपन शर्मा के बोल 

आईटीआई चंबा के प्राचार्य इंजीनियर विपन शर्मा ने बताया संस्थान को इंडस्ट्री से जोडऩे के उद्देश्य से पिडिलाइट इंडस्ट्रीज सहित हिमाचल प्रदेश हैंडलूम कारपोरेशन, मारुति व्हीकलएड और महिंद्रा एंड महिंद्रा डीलर्स आदि इंडस्ट्री से एमओयू किया गया है।

इनमें पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का संस्थान को बहुत सहयोग मिल रहा है। कंपनी ने लाखो के टूल्स और मशीन संस्थान को उपलब्ध करवाई है। इसके अतिरिक्त प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल विजिट, गेस्ट लेक्चर और दीक्षांत समोरोह सहित विभिन्न आयोजनों को स्पांसर करती है।

अखिलेश राजपूत के बोल 

कंपनी ने अखिलेश राजपूत को आईटीआई से लिंकेज के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के सीएसआर नेशनल हैड अरुण उपाध्याय ने आईटीआई चंबा का दौरा किया था। इस दौरान वुड वर्क तकनीशियन कारपेंटर ट्रेड के वर्कशाप के लिए तीन लाख 48 हजार रुपए का एस्टीमेट नेशनल हैड को सौंपकर धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था। इसमें दो लाख की राशि पिडिलाइट ने उपलब्ध करवा दी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : एसपी भगत सिंह ठाकुर

हाई स्कूल बलोह में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने...

स्थानीय विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने किया नीता राणा का भव्य स्वागत

कुल्लू - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की...