--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू

----Advertisement----

नए बस अड्डे के साथ स्थित श्री चंडी मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चुरा लिए। वारदात को अंजाम देते समय संदिग्ध सीसीटीवी में कैप्चर हुआ है। घटना बुधवार शाम को घटी तथा इसकी सूचना भी पुलिस को मंदिर संचालकों द्वारा देर सायं दे दी गई।

मंदिर के संचालक परमजीत सिंह के अनुसार चोर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के स्थान पर पीछे के गेट से अंदर गया तथा उसने मंदिर में मां चंडी के विग्रह पर पहनाए गए स्वर्ण आभूषण पर हाथ साफ कर डाला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया 4 से 5 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोर चुरा कर ले गया है।

उन्होंने बताया कि नवरात्रों पर मां के शृंगार के लिए स्वर्ण आभूषण पहने गए थे तथा उन्हें अभी उतारा नहीं गया था। यद्यपि मां का विग्रह जिस स्थान पर स्थापित है, उस स्थान को एल्युमिनियम फिटिंग के साथ बंद किया हुआ है परंतु ऊपर के रिक्त स्थान से चोर मां के विग्रह तक पहुंचा तथा आभूषणों को चुरा लिया तथा मंदिर में रखे दान पात्र से नकदी भी चुरा ली। यद्यपि मंदिर के अंदर लगे चांदी के छत्र जस के तस सुरक्षित रहे हैं।

इस तरह चला चोरी का पता

सीसीटीवी में अंकित समय के अनुसार चोर सायंकालीन मंदिर में घुसा तथा घटना को अंजाम दिया। प्रतिदिन की भांति 7 बजे जब मंदिर की सेवादार ज्योति प्रज्वलित करने के लिए मंदिर में गई तो उन्हें चोरी का आभास नहीं हुआ। इसके पश्चात वह मंदिर के साथ ही उसी भवन में बने गुरुद्वारे में ज्योति प्रज्वलित करने चली गई।

वह दोबारा जब मंदिर में आई तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। जिस पर उन्होंने इस संदर्भ में अन्य लोगों को अवगत करवाया। इसके पश्चात इसकी सूचना पुलिस को लिखित रूप से दी गई।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here