इन्दौरा, व्यूरो
वर्तमान सरकार किसानों के हित की बात करती है कि हम किसानों के हित की बात करती है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे पर उनके यह बादे सिर्फ जुमले ही नजर आ रहे हैं और जमीनी स्तर पर कार्य शून्य नजर आ रहा है।ऐसा ही हैरानी वाला कार्य जिला कांगड़ा के इन्दौरा में देखने को मिला यहां सिंचाई के लिए पानी की स्कीम 18 साल पहले शुरू हुई लेकिन आज तक पानी का कनेक्शन तक विभाग ने नहीं दिया और पानी के लिए किसान तरस रहे।
किसानों ने कहा कि उनकी जमीन बंजर हो रही है।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सामान्य उद्योग के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान ने बताया कि जब वे विधायक थे तब उन्होंने इस कमरे का निर्माण करवाया था पर आज तक इसमे बोरिंग की पाइप नहीं डाली गई।