सिरमौर, व्यूरो
जिला सिरमौर के पुलिस थाना पुरूवाला के अंतर्गत दिनांक 31-05-2021 की रात को निरीक्षक विजय कुमार, प्रभारी, की अगुवाई में पुलिस थाना पुरूवाला की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नाकाबन्दी के दौरान शिवपुर चौक पर ट्रक HP17E-8213 से 303.056 किलो ग्राम गांजा वरामद करने में सफलता प्राप्त की थी । और उक्त मामले में उस रोज तीन अभियुक्तों युसफ अली, कादर अली एवं तोहिद अली को गिरफ्तार कर के उनके विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उक्त मामले के अन्वेषण के दौरान जिला सिरमौर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.06.2021 को मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी शरीफ अली निवासी गांव हरिपुर टोहाणा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, को गिरफ्तार कर के उसकी निशानदेही पर 40.944 किलो ग्राम गांजा वरामद करने में भी सफलता प्राप्त की ।
उक्त मामले में अन्वेषण के दौरान आज दिनांक 06.06.2021 को मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी नाजीर खान पुत्र लतीफ मोहम्मद निवासी गांव अमरकोट, डाकघर निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 25 साल को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा आरोपी की निशानदेही पर उसके द्वारा जम्मूखाला के पास छुपाए गए गांजा के 08 पार्सल वरामद करने में भी सफलता प्राप्त की हैं।
तथा वरामद किए गए गांजा की मात्रा 81.635 किलो ग्राम पाई गई हैं। अभी तक उक्त मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से जिला सिरमौर पुलिस द्वारा 425.635 किलो ग्राम गांजा वरामद किया गया हैं, जो कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया पर यह एक बहुत वड़ी कार्यवाही हैं।
खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त किसी भी अपराधी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाऐगा । और मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस प्रयासरत हैं।