पांच बार गर्भपात के बाद मधुवाला ने कांगड़ा के फोर्टिस अस्‍पाताल में पाया संतान सुख, डा. वानी शर्मा के अनुभव ने दिलाई बड़ी कामयाबी

--Advertisement--

पांच बार मिसकैरिज का सदमा झेल चुकी महिला को जब फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में संतान सुख की प्राप्ति हुई तो उसकी व उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। क्योंकि यह वह पल था जिसकी वह उम्मीद भी छोड़ चुके थे।

काँगड़ा-राजीव जस्वाल

पांच बार मिसकैरिज का सदमा झेल चुकी महिला को जब फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में संतान सुख की प्राप्ति हुई, तो उसकी व उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। क्योंकि यह वह पल था, जिसकी वह उम्मीद भी छोड़ चुके थे। साथ ही वे फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ वानी शर्मा का तहेदिल से आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे थे।

अस्पताल की डा. वानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही जटिल केस था, जिसमें सफलता हासिल करना न के बराबर था। मरीज मधुबाला का फोर्टिस में ट्रिटमेंट चलते से पहले पांच बार गर्भपात हो चुका था। लेकिन फोर्टिस में अनुभवी स्टाफ एवं उपलब्ध संसाधनों के चलते यह संभव हो पाया।

डाॅ वानी शर्मा ने कहा कि इस केस में लैप्रोस्काॅपिक ट्रांसएब्डाॅमिनल सरवाइकल एन्सेक्लेज तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस तकनीक से गर्भपात को रेगुलर फोलोअप एवं एक्सपर्ट देखभाल के जरिए रोका जा सकता है। डा. वानी ने कहा कि इस सब के चलते भी इस केस में सफलता मिलना एक सपने जैसा था। लेकिन हम इसमें कामयाब रहे, आज मरीज मधुबाला की सुनी गोद भर गई है और उसके आंगन में बच्चे की किलकारियां गूंज रही हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...