पहाड़ से दरकी बड़ी चट्टान, पूर्व विधायक का मकान आया चपेट में

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है। अब राजधानी शिमला में एक पहाड़ी से एक चट्टान के दरकने से पूर्व विधायक के मकान को नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। बीती रात करीब दो बजे हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से एक बड़ी चट्टान गिरकर सड़क पर आ गई।

इससे साथ लगते पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा के मकान को नुकसान पहुंचा है। चट्टान मकान के बाहर सुरक्षा दीवार पर जा गिरी। इससे सुरक्षा दीवार, पिलर, मकान का छज्जा व नींव हिल गई है। मकान में रह रहे करीब 15 परिवारों के लिए खतरा पैदा हो गया है। अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।

पहाड़ी पर बना पानी का टैंक भी गिर सकता है। वहीं, भूस्खलन के बाद हीरानगर-टुटू संपर्क मार्ग बंद हो गया। पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन वाली जगह के पास मकान बनाने के लिए खुदाई का काम चला हुआ था, जिसकी वजह से पहाड़ी दरक गई।

लोक निर्माण विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। सड़क बहाली का काम चल रहा है। उधर, बालूगंज चैक पर भी सड़क पर दरारें आ गई हैं। स्थानीय पार्षद किरण बावा ने कहा कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। सड़क कभी भी ढह सकती है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...