बकलोह – भूषण गुरुंग
भारी बरसात के कारण आज सुबह 9 बजे लाहडू चुवाड़ी मार्ग मे पूरा पहाड़ ही गिर जाने के कारण रोड के दोनो ओर गाड़ियों की जाम के लग गई जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में इतने ज्यादा मलवा औऱ बडे बडे चट्टान गिर गए है कि कल तक भी खुलना मुश्किल है।
जब इस बाबत चुवाड़ी के लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक कुमार से दूरभाष के माध्यम से बात गई तो उन्होंने बताया कि लाहडू औऱ चुवाड़ी के बीच में पूरा का पूरा पहाड़ ही दरकने के कारण हज़ारों टन मलवा और चट्टान गिरने के कारण ये समस्याएं आई है।
सुबह से ही दोनो ओर से दो जेसीपी मलवा निकलने को लगाया गया है परंतु बड़ी बड़ी चट्टाने गिरने के कारण रोड ये समस्या आ रही है। उन्होंने बताया को बड़ी बड़ी चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द सड़क को खोला जा सके।
खबर लिखे जाने तक अभी भी सड़क पूरी तरह से दोनो औऱ से बंद पड़ी थी। लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता विवेक कुमार का कहना है कि कल तक सड़क पूरी तरह से खुलने की संभावना है वारिश न हो तो।