बिलासपुर, सुभाष
आज ग्राम पंचायत पलासला के गवर्नमेंट हाई स्कूल में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत पलासला के प्रधान जगतराम संख्यान ने की उन्होंने बच्चों व ग्राम वासियों से निवेदन किया। कि स्वच्छ गांव हरा गांव इस पर विशेष ध्यान दें।
व अपने नजदीक व आस पड़ोस में सफाई का ध्यान रखें। सभी लोगों ने स्कूल के ग्राउंड की सफाई की व रास्तों को साफ किया। इस मौके पर तलाउ वार्ड के मेंबर, एसबीएम कपाहडा के हेड मास्टर ग्राम पंचायत पलासला के प्रधान व लगभग 30 लोगों ने भाग लिया।
इस कार्य को करने में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जगतराम संख्यान ने युवाओं का व ग्राम वासियों का धन्यवाद किया कि वह साफ सफाई में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।