2003 मे स्वर्गीय सुजान सिंह पठानियां की टिकट कटबाने वाले नशवार सिंह, आज भी परिवारवाद का खुल कर कर रहे है विरोध, मांग रहे है टिकट, कहीं 2003 की तरह आपसी कल्ह मे इस बार कांग्रेस के हाथ से खिसक ना जाए फतेहपुर की सीट ।
फतेहपुर:-अनिल शर्मा
फतेहपुर मे उपचुनाव की सर्गर्मियां तेज हो चुकी है । फतेहपुर कांग्रेस मे परिवारवाद जोर शोर से गुंज रहा है जब से स्वर्गीय सुजान सिंह पठानियां के वेटे भवानी पठानियां का नाम आगे आया है तब से पुराने कांग्रेसी अलग धड़े मे वंट चुके है । फतेहपुर कांग्रेस मे लगातार हो रहे परिवारवाद के विरोध के आगे कांग्रेस हाईकमान की मुश्किलें भी बढ़ चुकी है । अव फतेहपुर मे कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इस कशमकश मे कांग्रेस हाईकमान भी है ।
जिस तरह पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता खूले मंच से परिवारवाद का विरोध कर रहे है । कही परिवारवाद पर दाव खेलना कांग्रेस हाईकमान के लिए नुकसान दायक न हो ।अगर हम इतिहास पर नजर दौडा़ए तो 2003 मे जब कांग्रेस मे नशवार सिंह ने टिकट मांगा था और हाईकमान के सामने अपना दमखम दिखाया था ।
उस समय कांग्रेस की टिकट नशवार सिंह के नाम पर थी मगर नशवार के सहयोग, नेताओ व स्वर्गीय सुजान सिंह पठानियां के अन्तिम चुनाब के नाम पर यह चुनाव सुजान सिंह पठानियां ने ही लडा़ और नतिजा हुआ था जीत । अब 2003 की तरह एक बार फिर नशवार सिंह परिवारवाद का वीरोध कर रहे है। हाल मे ही दो दिन पुर्व नशवार सिंह ने फतेहपुर मे कार्यकर्ता सम्मेलन करबा कर परिवार वाद का विरोध खुले मंच से किया था । और हजारो कार्यकर्ताओं को इक्कटठा कर कांग्रेस हाईकमान को अपना जलवा दिखाया है ।
परिवारवाद को लेकर फतेहपुर मे कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन न हो इस लिए कांग्रेस प्रभारी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विरोध धड़े से फोन पर आग्रह करते हुए भी नजर आए थे ।मगर इस वार नशवार सिंह स्वर्गीय सुजानसिंह पठानियां के बेटे भवानी पठानियां के विरुद्ध परिवारवाद को ढाल वना कर कार्यकर्ताओं के वीच रख रहे है। आखिराकार फतेहपुर मे कांग्रेस हाईकमान किसे मैदान मे उतारती है । अब यह देखना वाकी है ।
पुर्व पीसीसी डैलिगेट एवं फतेहपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नशवार सिंह का कहना है कि परिवारवाद फतेहपुर मे नही चलने दिया जाएगा । अगर ज्बाली,नूरपुर व इंदौरा मे परिवारवाद चला तो उनके बेटो ने कांग्रेस पार्टी की सेवा की थी मगर भवानी पठानियां ने एक दिन एक घण्टा भी पार्टी के लिए काम किया है या दरियां व झण्डा उठाया हो तो बताए ।
कांग्रेस चुनाव प्रभारी एवं सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र राणा का कहना है कि चुनाब आता है तो लोकतंत्र मे हर व्यक्ति का अधिकार है टिकट मांगना ।यह पार्टी तह करेगी किसको टिकट देना है और किसको चुनाब लड़ाना है यह सव कांग्रेस के लोग है जो लोग टिकट मांग रहे है । इनसे बैठकर बात की जाएगी ।