‘परख’ को गंभीरता से लें सभी शिक्षक : उपायुक्त अमरजीत सिंह

--Advertisement--

जिला हमीरपुर के 107 स्कूलों में 4 दिसंबर को होगी मुख्य परीक्षा, इस राष्ट्रव्यापी परीक्षा के लिए किसी भी स्कूल का हो सकता है चयन

हमीरपुर – हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षा की गुणवत्ता के आकलन के लिए आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 ‘परख’ (समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) के प्रति गंभीरता दिखाएं और सभी विद्यार्थियों को इसके लिए तैयार करें।

‘परख’ की तैयारियों के संबंध में वीरवार को शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों तथा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण के आधार पर ही जिला और राज्य की रैंकिंग तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्च साक्षरता दर के बावजूद वर्ष 2021 में हुए सर्वेक्षण में जिला हमीरपुर का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था। इसलिए, इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने बताया कि ‘परख’ के तहत राष्ट्रीय स्तर की मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर को जिला के 107 स्कूलों में होगी और इन स्कूलों का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा रैंडम आधार पर किया जाएगा। यानि इसके लिए किसी भी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल का चयन हो सकता है। इनमें 56 स्कूल हिंदी माध्यम और 51 स्कूल अंग्रेजी माध्यम के हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा की तैयारी हेतु दो मॉक टेस्ट पहले ही करवाए जा चुके हैं और तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को होगा। परीक्षा की निगरानी के लिए फील्ड पर्यवेक्षकों के साथ-साथ सीबीएसई की ओर से विशेष ऑब्जर्वर भी नजर रखेंगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस बार के सर्वेक्षण में जिला और प्रदेश की रैंकिंग तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार के लिए सभी समर्पण भाव से कार्य करें। बैठक के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्रधानाचार्य मदनलाल बन्याल, क्षेत्रीय नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया और जिला समन्वयक परमजीत सिंह डोगरा ने ‘परख’ की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों ने भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...