मंडी- नरेश कुमार
मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नवाही के गांव बस्थला में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी महिला और एक अन्य आरोपी जो महिला का प्रेमी बताया जा रहा है, उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसएचओ सरकाघाट राजेश कुमार ने आरोपियों को पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि नबाही पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कलह के चलते जहर निगल लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।