महिला ने पति पर बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप लगाया, पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न होने पर महिला धरने पर बैठी, एसपी ने दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश होने की सलाह दी।
हिमखबर डेस्क
महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप अपने पति पर लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जिसके चलते उसे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। महिला अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ महिला पुलिस थाना हमीरपुर के बाहर धरने पर बैठी है और न्याय की गुहार लगा रही है।
प्रियंका ने अपने पति शुभम पर आरोप लगाया और बताया कि 28 जनवरी को उसका पति शुभम उनके डेढ़ साल के बच्चे को जबरन उठाकर ले गया। प्रियंका ने इस मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना हमीरपुर में की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसके चलते वह धरने पर बैठ गई।
प्रियंका ने बताया कि उसने किसी अन्य पुलिस थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, केवल महिला पुलिस थाना हमीरपुर में ही शिकायत दी है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वह अपने माता-पिता के साथ धरने पर बैठी है।
पिता प्रीतम के बोल
प्रियंका के पिता प्रीतम ने बताया कि उनका दामाद जबरन उनके डेढ़ साल के नाती को उठाकर ले गया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वे भी अपनी बेटी के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
एडवोकेट धनीराम शुक्ला के बोल
एडवोकेट धनीराम शुक्ला ने बताया कि प्रियंका का पति जबरन बच्चे को ले गया है, जबकि इतना छोटा बच्चा केवल मां के दूध पर निर्भर होता है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण वे धरने पर बैठे हैं ताकि प्रियंका को न्याय मिल सके।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह के बोल
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को महिला ने भोज थाना में शिकायत दी थी और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। महिला के पति को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि प्रियंका बच्चे की देखभाल नहीं कर पाएगी। एसपी ने बताया कि दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश होने की सलाह दी गई है और एसडीएम के फैसले के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।