इन्दौरा- व्यूरो रिपोर्ट
जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने पर महिला ने दो लोगों के खिलाफ एससी-एसटी के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा घर में घुस कर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। थाना डमटाल के तहत 39 वर्षीय गोडी देवी उर्फ निकिता पत्नी सुनील कुमार निवासी गांव व डाकघर हगवाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने थाना डमटाल में शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला का आरोप है कि उसके पति विदेश में नौकरी करते हैं तथा वह अपने घर में अकेली रहती है। उसने अपने घर की चारदीवारी का काम लगाया हुआ था। उनके पड़ोस में लगती जमीन के मालिकों को इस बात का पता था।
चार दीवारी का काम खत्म होने वाले दिन सन्नी पुत्र मदन सिंह निवासी गांव व डाकघर हगवाल व उसकी पत्नी नीलिमा ने उसके घर में आकर गाली गलौज किया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बाहर से आकर यहां बसने का ताना मारा।
इस पर थाना डमटाल में उपरोक्त की शिकायत भादंसं एससी, एसटी एक्ट व 451, 427,504,506,34 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।