भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी का दावा; किए इंतजाम, पिछली बार भाली में हुआ था भारी नुकसान
हिमखबर डेस्क
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य जोरों शोरों से लगा हुआ है। भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी इस कार्य को कर रही है। इस बनने वाली सडक़ की चौड़ा करने में अधिकांश जगह ऊंची पहाडिय़ों की कटिंग की जा रही है। इस सडक़ मार्ग से दिन रात हजारों की संख्या में छोटे और बड़े गुजरते हैं। इस राजमार्ग पर आने वाले दिनों में सफर करना कितना सुरक्षित होगा।
बरसात आने वाली है। ऐसे में इस राजमार्ग का कार्य करने वाली कंपनी ने जिस तरह जगह जगह कार्य कार्य कर रही है। क्या इस कंपनी ने बरसात में इस सडक़ मार्ग से गुजरने वाले यातायात के लिए कौन से ऐसे इंतजाम किए हैं, जिससे यातायात प्रभावित न हो।
अभी ही इस सडक़ मार्ग में हालात ऐसे हैं कि त्रिलोकपुर में पिछले दिनों यह सडक़ मार्ग पहाड़ी के दरकने से सडक़ पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अब फिर से बरसात दस्तक देने वाली है और पिछले वर्ष की भाली में भारी बारिश से पहाड़ी दरकने से सडक़ पर दलदल बन गई थी और बहुत दिनों तक इस सडक़ मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रही थी। उस समय वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से अपने वाहनों को लेजा रहे थे।
इस बार तो पिछले वर्ष से हालात ज्यादा खराब होने वाले लग रहे हैं। सडक़ निर्माण में लगी भारत कंस्ट्रशन कंपनी द्वारा यातायात प्रभावित न हो इसके लिए कौन से इंतजाम किए हैं। यह तो भविष्य की बात है कि सडक़ के निर्माण में लगे कंपनी के अधिकारियों के दावे कितने सही होते हैं कि उनकी कंपनी प्रोटेक्शन वर्क कर रही है। यह आने वाला समय ही बताएगा की कंपनी द्वारा किए गए कार्य कितने पुख्ता हैं।
एजीएम के बोल
इस बारे में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के एजीएम सुरेंद्र धीमान ने कहा कि उनकी कंपनी ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं और प्रोटेक्सन वर्क किया जा रहा है। उन्होंने माना कि एक दो जगह ऐसी हैं जहां पर कार्य कर पाना कुछ मुश्किल है लेकिन फिर भी उनकी कंपनी सडक़ मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं होने देगी।