पटियाला में भिड़े शिवसेना-खालिस्तानी समर्थक, पत्थरबाजी और फायरिंग, एसएचओ पर तलवार से हमला

--Advertisement--

पंजाब – भुपिंद्र सिंह राजू

पटियाला में शुक्रवार को जबरदस्त बवाल हुआ। जुलूस निकालने के लिए खालिस्तान समर्थकों और हिंदूवादी संगठन शिवसेना के कार्यकर्ता उलझ पड़े। इस दौरान मामला इतना गरमा गया कि पत्थबाजी तक की नौबत आ गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाल लिया और एसपी ने हवाई फायर कर मामला शांत करवाया।

हुआ यूं कि खालिस्तान के समर्थक खालिस्तान के नारे लगा रहे थे, क्योंकि खालिस्तान के समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शुक्रवार को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके चलते जुलूस निकाला जा रहा था, लेकिन इसकी काट के लिए बाल ठाकरे की शिवसेना ने खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का फैसला लिया।

फिर क्या था जुलूस निकालते वक्त दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया और बात झड़प तक पहुंच गई और पत्थरबाजी पर आकर रुकी। इस दौरान एसएचओ सहित तीन लोग भी जख्मी हो गए।

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक डीसी व एसपी आफिस पर खालिस्तान का झंडा फहराने का ऐलान किया था और आज जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान काली माता मंदिर में हिंदू और सिख संगठनों में भिड़ंत से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। उनके बीच पत्थरबाजी भी हुई।

मौके को काबू करने के लिए एसएसपी ने पहुंचकर 15 राउंड हवाई फायर किए। इस दौरान एक हिंदू नेता और थाना त्रिपड़ी के एसएचओ कर्मवीर सिंह घायल हुए।

आइजी पटियाला रेंज राकेश कुमार अग्रवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राकेश अग्रवाल ने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। फिलहाल शांति कायम हो गई है।

क्या बोले सी.एम. भगवंत मान

पटियाला में बेकाबू हुए हालातों को लेकर सी.एम. भगवंत मान ने चिंता जताई और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा की सारी घटना पर सरकार की नजर टिकी हुई है। इस तनावपूर्ण स्थिति को लेकर लगातार डी.जी.पी. से बातचीत हो रही है और बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन शांति व भाईचारा सबसे ऊपर है। सी.एम. मान ने कहा कि किसी को भी राज्य में गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...