ब्यूरो- रिपोर्ट
आतंकियों की हुई हाल ही में गिरफ्तारी और पंजाब में सुरक्षा एजैंसियों से मिले इनपुट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस कड़ी में हिमाचल की सीमाओं से सटे पठानकोट में रैड अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में आने-जाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है।
कंडवाल बैरियर पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पंजाब के साथ लगती जिले की सीमा पर भी पुलिस निगरानी रखे हुए है। जिले में आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। पूछताछ के बाद ही लोगों को जिले की सीमा में आने दिया जा रहा है।
एसएसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल चंद शर्मा का कहना है कि पंजाब सीमा के साथ लगती जिले की सीमा पर हर आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर नजर रखी जा रही है।