व्यूरो- रिपोर्ट
हमीरपुर ब्लॉक की एक पंचायत के प्रधान का एक महिला से आपत्तिजनक बातें करने का एक ऑडियो वायरल हो गया है। ये वायरल ऑडियो उक्त पंचायत के हर शख्स के फोन में भी पहुंच गया है। वायरल ऑडियो में एक महिला ने प्रधान को रात के समय फोन करके पंचायत में चल रहे किसी केस के बारे में बताया तथा न्याय दिलाने की बात कर रही है।
वहीं प्रधान दूसरी तरफ से ये कह रहा है कि उसके मामले को देख लूंगा लेकिन अभी 10 मिनट के लिए उससे मिलो। वहीं महिला कह रही है कि वे अभी नहीं मिल सकती है और सुबह बात कर लूंगी लेकिन प्रधान महिला की बात को नहीं सुन रहा है और बार-बार कह रहा है कि वे अपनी बेटी को सुलाने के बाद आधे या एक घंटे के बाद अभी ही मिले ।
प्रधान की आपत्तिजनक बातों का ऑडियो करीब 10 मिनट का है तथा उक्त पंचायत में लोगों के फोन पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं पंचायत के युवा अब उक्त प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।