पंचायत प्रतिनिधियों ने नशा करते पकड़े 2 युवक और एक युवती, पुलिस ने हिरासत में लिया

--Advertisement--

पंचायत प्रतिनिधियों ने नशा करते पकड़े 2 युवक और एक युवती, पुलिस ने हिरासत में लिया

हमीरपुर – हिमखबर डेस्क

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर द्वारा नशे के उन्मूलन के लिए चलाए गए ‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान के सकारात्मक परिणाम आना शुरू हो चुके हैं। सदर थाना की नजदीकी पंचायत सेर स्वाहल के प्रतिनिधियों ने समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और एसपी का अपेक्षित सहयोग करने के लिए अभियान के दूसरे दिन ही इसकी पहल कर दी है।

इस पंचायत में कथित चिट्टे का सेवन कर रहे 2 युवक और एक युवती की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इन युवाओं को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में नशे के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

परंतु सूत्रों के मुताबिक इन युवाओं से मौके पर नशे के लिए प्रयोग की गई सिरिंज और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसके बाद पुलिस ने इन युवाओं की मैडीकल कालेज में मैडीकल जांच भी करवाई है। बताया जा रहा है कि नशे का सेवन करते हुए हिरासत में लिए गए 2 युवक कुठेड़ा क्षेत्र से जबकि युवती कांगड़ा के थुरल क्षेत्र से संबंध रखती है।

सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि ये तीनों युवा स्कूटी पर इस पंचायत क्षेत्र में अक्सर घूमते देखे गए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने इन्हें नशे का सेवन करते हुए पकड़ लिया और पुलिस को इस बारे सूचित किया। बताया जा रहा है कि इन युवाओं की बाजू में सिरिंज के गहरे निशान उभरे हुए थे।

युवाओं का मैडीकल करवाया गया है : एएसपी

इसके बारे में एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि सेर स्वाहल पंचायत प्रतिनिधियों ने 2 युवक और एक युवती को पंचायत क्षेत्र में संदिग्ध हालत में बैठे देख पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने तीनों का मैडीकल करवाया है। उन्होंने बताया कि मैडीकल रिपोर्ट आने के उपरांत ही बताया जा सकेगा कि इन्होंने किस नशे का सेवन किया था। युवती के परिजनों को भी इस संदर्भ में जानकारी दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डाॅक्यूमैंट वैरीफिकेशन स्थगित, नया शैड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल में हो रही भारी बारिश,...

हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक...

कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़

हिमखबर डेस्क  मंडी शहर के पड्डल वार्ड में एक हैरान...

ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत की घड़ी में बढ़ेंगे मददगार हाथ

ज्वाली - शिवू ठाकुर  आपदा की घड़ी में मददगार हाथ...