चम्बा, भूषण गुरुंग
अब हर सोमवार और बुधवार को जिला चंबा की पंचायतों में लोगों का कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य खंड भरमौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, गरोला, हेल्थ सब सेंटर डली, स्वास्थ्य खंड चूडी में मैहला, मंगला, चूड़ी, कलसुईं, स्वास्थ्य खंड किहार में ब्रांगाल, किहार, सलूणी, सुंडला, तेलका, भांगल, डियूर, स्वास्थ्य खंड किलाड़ में नागरिक अस्पताल किलाड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्थी और स्वास्थ्य खंड पुखरी में हेल्थ सब सेंटर कलौता, चनेड़, कोहलड़ी, राजनगर, साहो, झुलाड़ा, आयुर्वेदिक अस्पाताल चम्बा व मेडिकल कॉलेज चम्बा में कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जाएगा।
वहीं, स्वास्थ्य खंड समोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत, बगढार, नैनीखड्ड, साडल, सिहुंता, थुलेल, हुनेरा, ककीरा और सिविल अस्पताल डलहौजी तथा स्वास्थ्य खंड तीसा बौंदेड़ी, खुशनगरी, लहसुईं व झज्जाकोठी में कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जाएगा।