पंचरुखी की आशवी धीमान ने की छोटे पर्दे पर की धमाकेदार एंट्री, इस सीरियल में आएंगी नजर

39
--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू

----Advertisement----

पालमपुर पंचरुखी की रहने वाली आशवी धीमान (उम्र 7 साल) अब छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी। वह अब छोटे पर्दे पर आने वाले टीवी सीरियल में काम कर रही है। वह “देव आंचल की प्रेम कहानी” सीरियल में छोटी देवी मां की भूमिका में नजर आएंगी।

यह सीरियल डीडी नेशनल और ज़ी टीवी में आएगा। आशवी धीमान इसके साथ-साथ अपने पहाड़ी डांस और हिमाचल की संस्कृति को भी प्रमोट करती है। यह छोटी सी बच्ची हिमाचल और हिमाचल के बाहर छोटे बड़े बच्चों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।

आशवी धीमान पालमपुर पंचरुखी जिला कांगड़ा की रहने वाली है। वह मात्र 7 साल की है, बता दें कि आशवी पालमपुर के केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में पढ़ाई करती है। आशवी पढ़ाई के साथ-साथ पहाड़ी गानों में भी डांस, मॉडलिंग, और एक्टिंग भी करती है।

वह अपने पहाड़ी डांस की प्रस्तुति हिमाचल, दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में भी प्रस्तुति दे चुकी है। इसके लिए आशवी बहुत सारे इनाम ले चुकी है। आशवी 10 महीने में 25 अंतर्राष्ट्रीय  अवार्ड अपने नाम कर चुकी है जिसको पाकर आशवी ने अपने गांव और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

आशवी और उसके माता-पिता डीडी नेशनल चैनल की सारी टीम का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारी छोटी सी बच्ची को अपने टीवी सीरियल में काम करने का मौका दिया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here