पालमपुर- बर्फू
न्यूगल पब्लिक स्कुल बिंद्राबन पालमपुर के ईशान सुपुत्र रविन्द्र कुमार ने नवोदय स्कूल पपरोला की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। स्कूल के प्रबंधक मुनीष अवस्थी एवं प्रधानाचार्य असीम अवस्थी ने इस सफलता के लिए ईशान के मातापिता व अध्यापकों को बधाई दी है।