धर्मशाला-राजीव जस्वाल
सरस मेले में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा बेहतरीन ढंग से अपने उत्पादों को तैयार किया गया है। जिन उत्पादों के स्टाल यहां पर लगाए गए हैं इन्हें देखते हुए स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़ा बाजार देने की दिशा में काम होगा।
प्रदेश सरकार इन उत्पादों को बड़े स्तर पर बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहाें की हर संभव सहयता करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के पुलिस मैदान में इस दिवसीय सरस मेले के समापन पर बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिनाें तक चले इस सरस मेले में अढ़ाई करोड़ रुपये से उपर कारोबार हुआ है जो कि खुशी की बात है, और सरकार की कोशिश हाेगी कि वर्ष में दो बार सरस मेले का आयोजन हो।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के माध्यम से न केवल अपनी आर्थिकी में सुधार किया है बल्कि कई अन्य को रोजगार के साधनों से जोडा़ है।
महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसका फायदा प्रदेश की महिलाएं उठा रही हैं। तीन वर्ष पहले शुरू हुई इस योजना के दौरान अब तक 100 करोड़ रुपए के ऋण दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाेकल फार वोकल व लोकल फार ग्लाेबल की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
नौ वर्ष बाद होगा धर्मशाला में समर फेस्टिवल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन आर्थिकी को सुधारने में अच्छी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने धर्मशाला में पुलिस मैदान में होने वाले समर फेस्टिवल को फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इसकी रुपरेखा तैयार करे और इस आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देगी।
स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष समर फेस्टविल को शुरू करने की मांग को उठाया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।

