नौकरी पानी है तो 25 को आए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर

--Advertisement--

नूरपुर-देवांश राजपूत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई) नूरपुर में 25 अगस्त को गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुज़ुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी देगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिट्टर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वेहिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ( ऑटोमोबाइल) , ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं व 12वीं पास, आइटीआई सर्टिफिकेट होल्डर युवक भाग ले सकते हैं , जिन्होंने उपरोक्त में से किसी भी ट्रेड से आइटीआई की हो।

उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में केवल वह युवक ही भाग ले सकते हैं, जिनका उत्तीर्ण वर्ष 2020 या इस से पहले का है। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।

कंपनी के द्वारा चयन होने पर कंपनी मंथली सीटीसी के रूप में 19400 /- रुपये (14259/- इन हैंड), सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफॉर्म्स, सेफ़्टी शूज़, पीपीई किट, कंपनी के नियमानुसार अवकाश, जीपीए, मेडिक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कंपनी 7 महीने के लिए अनुबंध पर अभ्यार्थियों का चयन करेगी। 7 महीने बाद अभ्यार्थियों का आकलन किया जाएगा तथा तत्पश्चात उन्हें नियमित किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यार्थी 25 अगस्त, 2021 को अपने साथ समस्त शैक्षणिक ऐवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि 10वीं व 12वीं तथा आईटीआई के दस्तावेज़ तथा उन सब की फोटोस्टेट कॉपी, 3 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स तथा कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ (आधार कार्ड ) ले कर सुबह 10 बजे से पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में आकर इस स्वर्णिम अवसर के माध्यम से रोजगार हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अंकित वर्मा, आईटी ट्रेनर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर, दूरभाष: 9459833253 व 7978076003 पर उनके संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...