नौकरी के खुले द्वार: एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन

--Advertisement--

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं, एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे हैं आवेदन, प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो दिन शेष।

हिमखबर – डेस्क

हिमालयन स्टेट पावर एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियां के पदों को भरने के लिए प्रदेश के युवाओं से 29 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। सभी पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के तहत (213) पदों को भरा जाना है। कारपोरेशन के सचिव ने बताया कि विभिन्न श्रेणियां में भरे जाने वाले पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक, सिक्योरिटी गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गनमैन, सिक्योरिटी ऑफिसर, ड्राइवर, वॉल पेंटर्स, आईटीआई वेल्डर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, आईटीआई प्लंबर, आईटीआई फिटर, कार्यालय कोऑर्डिनेटर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, पाइप फिटर, आईटीआई वेल्डिंग, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, रिकवरी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, बिलिंग वर्कर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, गेस्ट सर्विस एजेंट, कंप्यूटर अकाउंटेंट, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर ऑफिसर, ऑफिस टेलीकॉलिंग फीमेल, हेल्पर कम लेबर के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए केवल हिमाचल प्रदेश के युवा ही पात्र होंगे। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा।

उम्मीदवार यहां करें आवेदन-

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए युवा व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन पत्र साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित, फोन नंबर ,सर्कुलम वाइट ,आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं।

आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है। आरक्षित श्रेणी के लिए नियमअनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एक्स एससम, एक्स सर्विसमैन, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए 1550 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि युवाओं का चयन प्रक्रिया छंटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

प्रथम चरण में डॉक्यूमेंट रिक्रूटिंग करने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 3 सितंबर 2023 को ऑनलाइन ही ली जाएगी। जो युवा लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे , उन्हें निर्धारित तिथि को लिखित परीक्षा के लिए सूचित किया जाएगा। जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा।

लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, पीजीडीसीए एवं आईटीआई डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य किया गया है।

संबंधित पदों के अनुभवी उम्मीदवारों को अधीमान दिया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया अक्टूबर माह में ली जाएगी। निगम द्वारा सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सैलरी 12540/- रुपए मासिक तौर से लेकर 36760/- रुपए मासिक तौर पर दिए जाएंगे।

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, अन्य वित्तीय लाभ हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के नियम अनुसार जारी किए जाएंगे। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, गुड़गांव, जालंधर , हरियाणा इत्यादि शहरों में कहीं भी जॉइनिंग दी जा सकती है।

यह तमाम भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी। सभी सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...