बिलासपुर, सुभाष चंदेल
ज्यों ज्यों देश और प्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा फैल रहा है, उसी प्रकार एक बार फिर इस महामारी से निपटने के लिए प्रार्थना जप पूजा पाठ का आयोजन शुरू हो गया है।
जी हां जिस प्रकार पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाए थे। घंटी बजाना, दीपक जलाना, उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भी इस करोना महामारी के कहर को समाप्त करने के लिए पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास मां दुर्गा से प्रार्थना करने में जुटा है।
यहां पर करोना महामारी के निवारण हेतु सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मां दुर्गा सप्तशती के पाठ ,दुर्गा जप ,शिव जप ,गणेश वंदना भैरव जप किया जा रहा है ताकि इस महामारी से निजात मिले और माता के भक्त हैं उन्हें माता रानी शक्ति प्रदान करें।
ताकि इस महामारी से लड़ सके और एक बार फिर मानवता की विजय हो। करोना महामारी के खिलाफ हमारा देश और प्रदेश जंग जीत सके।