नूरपुर – देवांश राजपूत
नूरपुर हलके के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने भाजपा सरकार पर नूरपुर शहर की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार के समय शहर विकास की दृष्टि से आगे नहीं बढ़ पाया, जिससे लोगों में रोष है।
अजय महाजन ने नूरपुर स्थित सत्य सदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार नगर परिषद के चुनावों में भाजपा ने शहरवासियों वोट फॉर चेंज के नाम पर वोट मांगे थे और भाजपा समर्थित नगर परिषद बन गई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष बाद भी अब यहां वोट फॉर चेंज के नाम वोट प्राप्त करने के बाद भी शहर में विकास की रफ्तार नहीं बढ़ी, जिससे मतदाता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में शहर में विकास का पहिया थम से गया है और जल्द ही शहर में लोगों पर टैक्स बढऩे वाले है, जिसकी मार शहरवासियों पर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ माह पहले जिस महत्त्वाकांक्षी पार्किंग का उद्घाटन किया गया था, परंतु वह अभी तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है, जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
शहर में पक्की सड़कों पर टाइल लगाई जा रही है, जबकि पहले से खराब गलियों की सुध नहीं कि जा रही। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। । वार्ड नंबर नौ से बेघर हुए लोगों को अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने के दावे किए गए थे, परंतु यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
सिविल अस्पताल नूरपुर में चिकित्सा विशेषज्ञों के कई पद खाली पड़े हुए है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह नियमों के तहत व बिना किसी दबाव के जनहित में कार्य करें, क्योंकि वह इन पदों पर अपनी-अपनी काबलियत से पहुंचे है तथा वह ऐसा कोई कार्य न करें जिसकी सत्ता परिवर्तन के बाद जांच हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की उन्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही है और आने वाले विधानसभा चुनावों में लोग भाजपा को करारा जबाव देंगे।