नूरपुर- देवांश राजपूत
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राज्य सरकार द्वारा चयनित 9 महाविद्यालयों में राजकीय महाविद्यालय नूरपुर का चयन भी “उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना” के अंतर्गत किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक महाविद्यालय को 1-1 करोड रुपए अनुदान स्वरूप दिए जाएंगे।
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की प्राचार्या डॉ. अरुणा शर्मा ने बताया की इस योजना को प्रमुख रूप से पांच भागों में विभक्त किया गया है। इन पांच भागों में शैक्षणिक उन्नतिकरण, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलकूद गतिविधियों का विस्तार, सार्वजनिक कार्य, कार्यालयों का संपूर्ण कंप्यूटरीकरण, रोजगार परक गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा शोध संबंधी कार्यों को स्थान दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि शैक्षणिक उन्नतिकरण के तहत नवीन पाठ्यक्रमों का संचालन, आईलेट कोचिंग, अल्पकालिक तकनीकी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ वर्तमान समय की जरूरतों को मध्य नजर रखते हुए अनेक विषयों के प्रारंभ हेतु 5 लाख रुपए, नए इमारती निर्माण के लिए 20 लाख, संसाधनों के रखरखाव, मुरम्मत, उन्नतिकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 25 लाख रुपए, डिजिटलीकरण एवं कंप्यूटरीकरण हेतु 30 लाख एवं लघु शोध कार्यों के लिए 5 लाख रुपए और रोजगार मेले एवं उद्योग इंटरफ़ेस, प्लेसमेंट को 10 लाख रुपए तथा उपरोक्त समस्त सुविधाओं के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय को 5 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के क्रियान्वयन से जहां महाविद्यालय में नए कोर्स उपलब्ध होंगें वही नवीन साधनों एवं सुविधाओं से महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। जिसका लाभ निकटवर्ती एवं दूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन काफी समय से नूरपुर महाविद्यालय को “उत्कृष्ट महाविद्यालय” बनाने की योजना में प्रयासरत था। डॉ. अरुणा शर्मा ने नूरपुर वासियों व छात्र छात्राओं को नूरपुर महाविद्यालय के उत्कृष्ट महाविद्यालय बनने की बधाई दी है।