नूरपुर – देवांश राजपूत
नूरपुर में किले के बाहर खड़ी बुलेट बाइक की चोरी की गुत्थी को नूरपुर पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर सुलझा कर बाइक चोर को गिरफ्त में ले लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान 19 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र लखविंदर निवासी कोठी पंडितों का मोहल्ला ब्राह्मणा सरना, तहसील व जिला पठानकोट के तौर पर हुई है।
पुलिस ने इस संबंध में पकड़े गए उपरोक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है । बाइक चोरी में दो संलिप्त बताए जा रहे हैं पुलिस ने एक गिरफ्तार कर लिया है दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता चंदन शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी चनोर तहसील इंदौरा ने शिकायत दी थी कि 24 मार्च को जब वह नूरपुर के ऐतिहासिक श्री बृज राज स्वामी मंदिर में माथा टेकने आया हुआ था, तो इस दौरान उसने बाइक को किले के बाहर खड़ा किया था। जब वह मंदिर से माथा टेकर वापस लौटा तो मौके पर बुलेट बाइक गायब थी।
जिसपर शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बाइक एचपी 38 डी 1224 जोकि बीरू राम पुत्र तेज राम निवासी चनौर तहसील इंदौरा के नाम पंजीकृत है उसको चोरों ने चुरा लिया है। जिस पर नूरपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपित के सुराग पुलिस के हाथ लगते गए।
जिसमें दो युवक शामिल थे और सबूतों के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित गौरव को धर दबोचा। जबकि दूसरे राजन वार्ड 40 ढाकी पठानकोट की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस तमाम जानकारियां जुटाने में जुटी है ।
मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है।