नूरपुर 16 मार्च- देवांश राजपूत
परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन हिम सांस्कृतिक एवम लोक नाटय कला मंच, धर्मशाला के कलाकारों ने आज स्थानीय पुलिस थाना के नजदीक तथा बस स्टैंड पर लोगों को ट्रैफिक नियमों बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने ” सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”, बंदे तू मान जा, जीवन है अनमोल, इसे मिट्टी में ना रोल, “ये जिंदगी है बड़ी अनमोल, करो ना इससे कोई खेल” तथा “मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती” जैसे संदेश देकर लोगों को गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने बारे प्रेरित किया।
कलाकारों ने हेल्मेट ना पहनने तथा ट्रिप्पल राइडिंग की बजह से नौजवान बेटे की जन्मदिन के दिन सड़क हादसे में मौत हो जाने पर परिवार की खुशियां मातम में बदल जाने पर नाटक के माध्यम से दिए गए सन्देश को देखकर लोग भावुक हो गए।
कलाकारों ने वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चालक तथा सवारी को हेलमेट लगाने, ट्रिप्पल राइडिंग से बचने, मोबाइल का प्रयोग ना करने, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने सहित सभी निर्धारित ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
इस मौके पर मंच के कलाकार अमरीक सिंह, कमलवीर, अजय सिंह, रोहित, मौनी, सन्नी के अतिरिक्त रीना, सपना, नेहा तथा मीरां, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।