नूरपुर प्रशासन व सरकार को प्रधानों की दो टूक: पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना

--Advertisement--

नूरपूर, देवांश राजपूत

कंडवाल, पक्का टिआला, नागाबाड़ी, राजा का बाग़ और जसूर आदि पंचायत प्रधानों के समर्थन के बाद आज सोमवार को भड़वार में फोरलेन प्रभावितों को जोंटा बेल्ट की ग्राम पंचायतों ने भी समर्थन की घोषणा कर दी। फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर के आह्वान पर जोंटा, खज्जियाँ, भड़वार, नागनी आदि के पंचायत प्रधानों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कंडवाल से सिहूनी तक होने जा रहे प्रथम चरण के प्रभावितों को कम मुआवजा राशि के निर्धारण का जोरदार विरोध किया।

पंचायत प्रधानों ने कम मुआवजा राशि के तमाम अवार्ड को निरस्त करने का सरकार से आग्रह किया व जनहित में तमाम पीड़ितों के हितों की सुरक्षा हेतु पुनर्निधारण आह्वान किया ताकि फोरलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा मिल सके और उनके पुनर्स्थापन में कोई समस्या न आए।

उक्त पंचायत के प्रधानों ने कहा कि हम सभी प्रधान फोरलेन परियोजना के प्रभावितों के साथ खड़े हैं। पुंदर पंचायत की प्रधान रमना देवी, खेल पंचायत के प्रधान जगदेव सिंह, भड़वार पंचायत के प्रधान अरुण कुमार व नागणी पंचायत की प्रधान रजवंत कौर ने सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि की कड़ी निन्दा करते हुए अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने का आह्वान किया।

उक्त प्रधानों ने दो टूक कहा कि जब तक नूरपुर प्रशासन मुआवजा राशि की दोनो अधिसूचनाओं को निरस्त नहीं करता और जनहित में पुनर्निर्धारण कर मुआवजा राशि का मूल्यांकन नही करता तब तक हम सरकार द्वारा निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नही करेंगे।

इस मौके पर फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दरबारी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, महासचिव विजय सिंह हीर, प्रेस सचिव बलदेव सिंह पठनिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरदार सिंह सरदारी, राम चंद शास्त्री, युगल किशोर वर्मा, कुशल महाजन, किकर सिंह ,आशू शर्मा, युवा नेता अंकुश शर्मा, ईश्वर शर्मा, शमशेर सिंह पूर्व बीडीसी, जीवन सिंह, रणवीर कटोच, जेके महाजन, सुरेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, निर्मल सिंह, गुर वहादुर सिंह, ललित कुमार (राजू), सोम दत, सुभाष पठानियां, भारत भूषण बक्शी, शाम सिंह समाज सेवी व सेवा निवृत प्रिंसिपल हरवंस लाल भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...