नूरपुर, देवांश राजपूत
पुलिस थाना नूरपुर के तहत गंगथ चौकी में एक युवती के लापता होने के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है। रिट के दुधर गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी लड़की लापता है।
उन्होंने आरोप लगाया उपप्रधान विशाल सिंह उर्फ तनु पंचायत रिट गांव ब डाकघर तहसील नूरपुर तथा मुकेश कुमार गांव डब्बर डाकघर अटाहरा तहसील इंदौरा ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया है।
19 दिन से लापता लड़की की पुलिस द्वारा खोज में कार्रवाई न होते देख बेबस पिता ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लड़की का सर्च वारंट जारी कर दिया है, इसमें कोर्ट का ऑर्डर है कि लड़की को तलाश कर 18 मई तक पेश किया जाए। अगर पुलिस ऐसा नहीं कर पाती है तो भी कोर्ट में इसका जवाब दे।
क्या था मामला। लड़की के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 20 वर्षीय लड़की लापता है और गांव के उपप्रधान तथा उसके दोस्त पर भगाने का आरोप लगाया। लड़की के पिता ने बताया कि 26 अप्रैल 2021 उसकी बेटी लापता है।
लड़की को सभी जगह ढूंढने पर जब वह नहीं मिली तो 27 अप्रैल 2021 को स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। लड़की के पिता का कहना है उन्हें पता चला है कि अंतिम बार दोनों आरोपितों के साथ देखी गई थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके फोन स्विच ऑफ हैं जो ट्रैकिंग पर लगाए हैं। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, जैसे ही वह पकड़ में आते हैं, उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।