नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर को नूरपुर नहीं बल्कि वीरपुर के नाम से जाना जाएगा।यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया का।आज नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नूरपुर वीरों की धरती है और उसे वीरभूमि के नाम से जाना चाहिए जबकि नूरजहाँ का नूरपुर के इतिहास में कोई योगदान नही फिर नूरपुर को नूरजहाँ के नाम से दिये नूरपुर नाम से क्यों जाना जाए।
उन्होंने कहा कि आज पहली नगर परिषद कमेटी की बैठक में यही प्रस्ताव डाला गया जिसमें नूरपुर का नाम वीरपुर रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि जहां वजीर रामसिंह पठानिया जैसे वीरपुरुष पैदा हुए है जिन्होंने अपने खून से इस धरती को सींचा।ऐसे में नूरपुर के नाम को वीरपुर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।