नूरपुर – सवर्ण राणा
थाना क्षेत्र नूरपुर की भलेटा पंचायत के गांव गुज्जर का तालाब में वीरवार को एक कागज के उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 15 लाख के करीब नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पेपर से बनने वाले डोने, पत्तल, लिफाफे और अन्य प्रकार की सामग्री तैयार करने वाली फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
फैक्ट्री में अधिकतर मात्रा में कागज की सामग्री थी इसके चलते कुछ ही पलों में आग तेजी से फैल गई। चौकीदार की ओर घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक राजिंद्र कुमार को दी तो उन्होंने इस बारे अग्निशमन केंद्र नूरपुर को सूचित किया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों कमल जीत सिंह और नरेश कुमार की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफ़लता पाई, लेकिन तब तक ऊपरी मंजिल में आग ने भारी नुकसान कर दिया था।
साथ ही फैक्ट्री की निचली मंजिल की दीवारों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। फैक्ट्री के मालिक राजिंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है l