नीलम कुमारी ने श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर अधिकारी का संभाला कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकता

--Advertisement--

बोली, कांगड़ा में भक्तों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

काँगड़ा – राजीव जस्वाल                                      

नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में नीलम कुमारी ने बतौर मंदिर अधिकारी कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद नीलम कुमारी ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा, वहीं मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ लंगर व्यवस्था में भी और सुधार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी ट्रस्टी सदस्यों को साथ लेकर रुके हुए कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा। बता दें कि नीलम कुमारी पहले भी कांगड़ा मंदिर अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुकी है उन्होंने कहा कि कांगड़ा मंदिर में किन-किन व्यवस्थाओं की कमी है, इससे वह भलीभांति परिचित है।

नीलम कुमारी ने कहा कि मंदिर की आय में बढ़ोतरी के लिए भी योजनाएं बनाई जाएगी एवं जो भी कार्य रुके हैं, उनमें तीव्रता लाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी जहां-जहां मंदिर परिसर एवं मंदिर की अन्य भवनों में सीसीटीवी कैमरे या अन्य किसी चीज की जरूरत होगी, उन्हें भी स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर में चलने वाले लंगर में सुधार के साथ-साथ यात्रियों से भी सुझाव दिए जाएंगे कि आने वाले दिनों में लंगर व्यवस्था में अन्य क्या किया जा सकता है। इस दौरान मंदिर ट्रस्टी सदन शर्मा, उमाकांत शर्मा व अन्य ट्रस्ट के सदस्यो ने मंदिर अधिकारी का स्वागत किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...