सिहुन्ता, अनिल संबियाल
समस्त सम्बंधित प्रधान व पंचायत कोविड कण्ट्रोल टास्क फ़ोर्स शादी आयोजन से पूर्व तथा शादी के दौरान अपना दौरा करें! मौका सूचना फोटो व सदस्यों की सूची लेकर ग्रुप में भेजें!
शादी में शामिल सभी लोगों के, कोरोना टैस्ट करवाना सुनिश्चित करें तथा टैस्ट का रिजल्ट भी शेयर करें और इसे अति आवश्यक समझें |
नायब तहसील दार भुपेंद्र कश्यप ने विना मास्क ,समाजिक दूरी , का पाठ पढ़ाया । बता दें पिछले कुछ दिनों में नायब तहसीलदार शादी समारोह व बंजारों का निरक्षण बड़ी बारीकी से कर रहे हैं।
आप को बता दे पिछले दिनों धूलारा व साहला पंचायत का निरक्षण किया । शुक्रवार को समोट पंचायत का निरक्षण किया। उन्होंने पाया की बजार में लोग विना मास्क के आ रहे हैं। समाजिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रख रहे ।
उन्होने शादी समारोह में पंचायत प्रधान के साथ निरक्षण किया। और उन्हें समारोह में आने बालों के टैस्ट करा कर प्रधान को सौंप ने को कहा।
कश्यप ने लोगों को आगाह किया की बाजरों में विना मास्क व समाजिक दूरी न हुई तो उन लोगों पर शक्त कार्यवाही होगी। उन्होने बताया की तीसरी लहर का आना भटियात में तह हो जाऐगा।
लोग जागरूक नहीं हो रहे बंजारों में ऐसे धूम रहै है। करोना को नजर अंदाज करने बाले लोगों को कश्यप ने खूब पाठ पढ़ाया ।