शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत नागिन, नरेड़, सकोउ और बागडू के किसान धान की पनीरी लगाने की जल्दी न करें। जानकारी देते हुए रेहलू नागिन कूहल के कोहली करनैल सिंह ने सबंधित क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि जब तक बारिश नहीं होती, तब तक पनीरी नहीं लगाएं।
उन्होंने बताया कि निचले क्षेत्र बसनूर तथा बागडू पंचायत के किसानों का शिष्टमंडल उनसे मिला था, तो उन्होंने बताया कि उनकी धान की पनीरि अधिक गर्मी से जल गई हैं। इसलिए, उन्हें सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, उन्हें सिंचाई का मौका दें।
उन्होंने नागिन, नरेड़, स्काऊ व बागडू के किसानों से अपील की है कि इसे जनहित में स्वीकार करें और इसके लिए सहयोग दें।