नागरिक चिकित्सालय बगस्याड में दिव्यांगता शिविर आयोजित, 151 लोंगों ने जांचा स्वास्थ्य

--Advertisement--

नागरिक चिकित्सालय बगस्याड में दिव्यांगता शिविर आयोजित, 151 लोंगों ने जांचा स्वास्थ्य

थुनाग – अजय सूर्या 

नागरिक अस्पताल बगस्याड में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में संवेदना कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता अवलोकन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके घर द्वार पर दिव्याँगता प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना था।

जिला रेडक्रास सोसायटी सचिव ओपी भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्याँगजनों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी दिव्याँग व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन, स्वास्थ विभाग और रेडक्रास सोसाईटी के सहयोग से जिला मण्डी में जगह जगह इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि शिविर में लगभग 151 दिव्यांगजनों की जाँच की गई तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पंजीकृत किया गया। जिसमें नेत्र रोग से ग्रसित 46,मनोविज्ञान के 3, शल्य चिकित्सा के 4 हड्डी रोग से ग्रसित 62, ईएनटी के 36 रोगी शामिल थे।

इसके साथ ही रेड क्रॉस द्वारा एक विशेष पंजीकरण काउंटर की भी स्थापना भी की गई थी जिसमें कुल लोगों का पंजीकरण किया गया।

रेड क्रॉस द्वारा स्थापित विशेष पंजीकरण काउंटर पर सुनने की मशीनों के लिए 1, बसाखी के लिए 1, शल्य चिकित्सा के लिए 1 ,व्हील चेयर के लिए 6 फ्रैक्चर टैंक के ऑपरेशन के लिए 1 ,दिव्यांगता वाहन के लिए 1 और आंखों के चश्मे के लिए 1 रोगी का पंजीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि पात्र रोगियों को संबंधित चिकित्सा उपकरण शीघ्र ही प्रदान कर दिए जाएंगे।

शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 151 लोगों का पंजीकरण किया गया। पंजीकृत लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर ही दिव्यांगता व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की औपचारिकताएं भी पूरी की गई।

शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी सचिव के द्वारा खुद दिव्यांग जनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य को जाना व सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया ।

इस दौरान शिविर में दिव्याँगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तियों की जाँच की गई तथा सभी पात्र दिव्याँगजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।

शिविर में ज़ोनल अस्पताल मण्डी व गोहर अस्पताल से आए विभिन्न विशेषज्ञों ने दिव्यांगजनों की जाँच की। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ व शल्य चिकित्सकों , मनोविज्ञान विशेषज्ञ, बाल चिकित्सा विशेषज्ञ, औषधीय विशेषज्ञ के द्वारा विभिन्न दिव्याँगजनों की जाँच की गई ।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी ओपी भाटिया, जिला कल्याण अधिकारी समीर, खण्ड सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य डॉ रमेश राणा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ राकेश रोशन भारद्वाज, तहसील कल्याण अधिकारी थुनाग हीरालाल चौहान व अन्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में बाहर से आने वाले प्रवासी अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं

शारीरिक उत्पीड़न मामला:परिजनों से मिले उप मुख्य सचेतक केवल...

नगरोटा विस क्षेत्र के 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का...

सफलता की कहानी: स्वयं सहायता समूह की मदद से मंजू शर्मा को मिला रोजगार

कैंटीन ‌से हो रही ‌अच्छी आमदनी, आर्थिक स्थिति में...