मरीजों को घर द्वार मिलेंगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं
चम्बा – भूषण गुरुंग
नागरिक अस्पताल डलहौजी में नवनियुक्त शिशु रोग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ चिकित्सक ने कार्यभार संभाल लिया है। अब मरीजों को नागरिक अस्पताल डलहौजी में ही दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा मिलेगी।
अस्पताल में डा. जीविक वी दिवाकरन ने शिशु रोग और डा. मिली डोगरा ने एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं देना भी आरंभ कर दिया है।
अब मरीजों को नागरिक अस्पताल डलहौजी में ही दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के प्रभारी डा. बिपिन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
जुलाई माह में पूर्व मंत्री आशा कुमारी के आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सिविल अस्पताल डलहौजी का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान आशा कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की थी।
प्रदेश सरकार ने चार अगस्त को नागरिक अस्पताल डलहौजी के लिए सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इनमें दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कार्यभार संभाल लिया है, जबकि अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के भी जल्द ड्यूटी ज्वाईंन करने की उम्मीद है।
उधर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनी राम शांडिल्य का विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विशेष तौर पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही अब मरीजों को घर द्वार में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगीं।