नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर थाना के तहत 2 पुलिस कर्मियों को एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी से कुचलने के मामले दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी सुरजीत कुमार निवासी सदवां ने सिबंली में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान अपनी ड्यूटी दे रहे 2 पुलिस कर्मियों को अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।
आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस नाके पर खड़े पुलिस चौकी इंचार्ज भजन सिंह और कांस्टेबल राहुल को 2 बार कुचलने की कोशिश की। उन्हें टक्कर मारने के बाद वह अपनी गाड़ी में मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और बाद में भजन सिंह को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू की।
डीएसपी विशाल वर्मा के बोल
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि एएसआई भजन सिंह की शिकायत पर नूरपुर थाने में बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पुलिस की टीम ने आरोपी की दुकान की तलाशी ली थी तथा तभी से आरोपी ने पुलिस से रंजिश रखता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को भलूण के निकट गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की मेडिकल जांच भी करवाई गई, जिसमें वह नशे की हालत में पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।