रिवालसर – अजय सूर्या
माता हिडिंबा देवी मंदिर में पूजा अर्चना 31दिसंवर 2023को कि गई जिसमें सभी सेवादारों एवं हार वासियों से आग्रह किया गया था अगर बारिश चाहिए तो सभी मां हिडिंबा देवी के दरबार में पहुंचे लेकिन मां के दरबार आना तो दुर देवी देवताओं के उपर निकाल रहे हैं दोष।
माता हिडिंबा देवी ने अपने हार पासे के माध्यम से बताया। नहीं हो रहा देव नियमों का पालन देवी देवताओं के प्रति लोगों की गलत धारणा सरकार को भी सचेत रहने के दिए संकेत आने वाला है घोर संकट माता हिडिंबा देवी रिवालसर बारिश के लिए किया साफ इन्कार। यह जानकारी अध्यक्ष ऊं श्रीं शक्ति मां समिति रिवालसर गदवाहण चैल धार पंडित दीपक शास्त्री ने दी।