नशे, सड़क सुरक्षा एवं वाल विकास संरक्षण पर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रशिक्षुओं को किया जागरूक।
शाहपुर – कोहली
औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वीरवार बच्चों को नशे के दुष्परिणाम व इससे बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स राजिंदर जसवाल ने जागरूक किया तथा बच्चो को अपने समाज और साथियों को भी इसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने / फेलाने वालों की हेल्प लाइन नंबर 1908 पर शिकायत करें। पुलिस थाना शाहपुर के उप सहायक निरीक्षक विपिन सिंह ने बच्चों को यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी तथा बच्चों को हमेशा हेल्मेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने का आग्रह किया।
वाल विकास संरक्षण अधिकारी के बोल
इस दौरान जिला के वाल विकास संरक्षण के अधिकारी मनमोहन चौधरी ने बच्चों को पोस्को ( POCSO) एक्ट और साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी बच्चों के साथ सांझा की