
ऊना- अमित शर्मा
जिला के हरोली विस क्षेत्र के तहत पड़ते घालुवाल में एक नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन युवक के साथ तैनात एक चिकित्सक ने जमकर मारपीट की है। युवक का ऊना के निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्हाेंने कहा कि नशा निवारण केंद्र में युवक के साथ हुई मारपीट मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र के घालुवाल कस्बे में एक नशा निवारण केंद्र में ऊना शहर का युवक अपना उपचार करवा रहा है। इस दौरान केंद्र में कई युवकों के सामने वहां पर तैनात एक चिकित्सक ने रात के समय कई घंटो तक उसके साथ जमकर पिटाई की। इससे युवक के वांऐ कुल्हे में चोट लग गई।
युवक ने दूसरे दिन की इसकी शिकायत केंद्र के प्रबंधक को की। लेकिन केंद्र के स्टाफ में से किसी ने इसकी कोई शिकायत पुलिस में नहीं की। इस घटना के करीब एक सप्ताह वाद मेरा पिता मुझे मिलने आए तो उन्होंने मुझसे मुझे लगी चोटों के बारे में पूछा तो उन्हें सारी बात बताई।
इसके बाद मेरे पिता मुझे ऊना के एक निजी अस्पताल में ले गए। जबकि वहां पर उपचार कराने के बाद वापस केंद्र में आ गया। इसके बाद केंद्र में धर्मशाला से नशा निवारण केंद्र की टीम यहां पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। तो उन्हें सारी घटना के बारे में जानकारी दी। उसके बाद केंद्र की तरफ से चिकित्सक को नौकरी से निकाल दिया गया। उसका स्थानीय स्तर पर ही उपचार करवाया गया। वीरवार को इस युवक ने अपने पिता को साथ लेकर पंडोगा पुलिस चौकी में शिकायत पत्र देकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
वहीं पुलिस चौकी पंडोगा के प्रभारी खेम सिंह पर आधारित टीम ने नशा निवारण केंद्र का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अब इस केंद्र से घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लेगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
