नवीन आज पहुंचेंगे घर, बहनें कलाई पर बांधेंगी रक्षा सूत्र, मां बांटेंगी 10 किलो लड्डू

--Advertisement--

Image

मंडी- नरेश कुमार

अफगानिस्तान से लौटे नवीन ठाकुर आज सोमवार शाम को सरकाघाट अपने घर पहुंचेंगे। बहनें पूजा ठाकुर और वरुणा ठाकुर कल भाई को राखी बांधेंगी। वहीं, राहुल भुरानी भी सोमवार को लंदन से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। अफगानिस्तान में फंसे नवीन ठाकुर के घर पर अब खुशी का माहौल है।

मां पदमा ठाकुर ने बेटे के स्वागत की तैयारी कर ली है और 10 किलो लड्डुओं का आर्डर दे दिया है। रविवार सुबह कजाकिस्तान से दिल्ली पहुंचे नवीन ठाकुर ने बताया कि अफगानिस्तान के दूतावास से निकलने के बाद उनको एयरपोर्ट ले जाया गया।

यहां से उनको कजाकिस्तान ले जाया गया। वहां से डेनमार्क ले जाने की तैयारी थी, लेकिन भारत सरकार ने उनको वहीं रखने की बात संबंधित अधिकारियों से कही। वहीं इंडियन एयरलाइंस का विमान पहुंचा और उसके जरिए सभी 90 लोग रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे। नवीन ने बताया कि यहां पहुंचने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। साथ ही उन्हें जांच के बाद कुछ दवा भी दी गई। उनकी योजना आज घर वापसी की थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह दिल्ली ही रुक गए हैं और सेामवार सुबह दिल्ली से सरकाघाट के लिए रवाना होंगे।

वहीं, मां पदमा ठाकुर ने बताया कि बेटे के आने की खुशी में वह लड्डू बांटेंगी साथ ही उनकी बेटियां पूजा और वरुणा अपने भाई को राखीं बांधेंगी। दूसरी ओर, राहुल भुरानी ने बताया कि लंदन में उनके टेस्ट हुए हैं तथा अब टिकट का इंतजार है। टिकट मिलते ही वह रवाना हो जाएंगे।

सीएम जयराम ठाकुर ने जाना नवीन का हाल

नवीन ठाकुर के दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी फोन करके नवीन का हाल जाना। साथ ही नवीन के सकुशल पहुंचने पर उनको बधाई दी। नवीन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे 10 मिनट बात की और अफगानिस्तान में जिस हालात में रहे उसके बारे में जाना।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related