कोटला, स्वयम –
ऑनलाइन न होने से नहीं शुरू हो रहे नवगठित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत डोल भटेहड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उप प्रधान साधु राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाल में 412 नवगठित पंचायतों के ऑनलाइन होने से मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को शुरू करने पर रोक लगी हुई है।
जिस के कारण से नवगठित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कोई भी कार्य तब तक शुरू नहीं किया जा सकता है जब तक नवगठित पंचायतें ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ नहीं जाती हैं।अतः नवगठित पंचायतों के ऑनलाइन न होने से एक तो विकास कार्यों पर विराम लगा हुआ है और साथ ही लोगों को मनरेगा के अंतर्गत मिलना वाला रोजगार भी बंद पड़ा हुआ है।
अतः पंचायती राज विभाग से मांग की जाती है कि नवगठित पंचायतों को अतिशीघ्र ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ने हेतु पग उठाए जाएं और जब-तक नवगठित पंचायतें ऑनलाइन नहीं हो जाती तब तक नवगठित पंचायतों के बाशिंदों को पूर्व पंचायतों के अधीनस्थ ही मनरेगा में दिहाड़ी लगाने की व्यवस्था जारी रखी जाए। ताकि गरीब परिवारों को रोजगार मिलता रहे।