मंडी 19 मार्च:
राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं सुकेत देवता मेला सुन्दरनगर के आयोजन हेतु प्लाट का आवंटन 20 मार्च, शनिवार को प्रातः 11 बजे से जवाहर पार्क सुन्दरनगर में आरंभ किया जायेगा । यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं सुकेत देवता मेला सुन्दरनगर राहुल चौहान ने दी । उन्होंने बताया कि मेले में स्टाल लगाने के इच्छुक लोग मौके पर आकर प्लाट ले सकते हैं । इसके लिए नियम व शर्ते मौके पर ही बता दी जायेगी ।