नगरोटा विस क्षेत्र के किसानों को मिलेगी सिंचाई की बेहतर सुविधा: बाली

--Advertisement--

दो कूहलों तथा एक प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के भवन का किया शिलान्यास, सदरपुर और कलेड पंचायत में सुनीं लोगों की समस्याएं।

 नगरोटा 13 फरवरी – हिमखबर डेस्क 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास करना हमारी प्राथमिकता है।

वीरवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने रमेड में कथुल तथा ठारू में धनुल कायस्थबारी कूहल और पठियार में नाबार्ड के अंतर्गत दो कूहलों का शिलान्यास किया जिसके ऊपर 6 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी।

इसके उपरांत पठियार में एक करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इसके उपरांत लोगोें को संबोधित करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि सदरपुर तथा कलेड़ पंचायत मंे गत दो वर्षों में तीन करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना भी हमारा प्रमुख कार्य है ताकि किसान कृषि उत्पादन को बेहतर कर सकें।

उन्होंने कहा कि इन रमेहड़ तथा ठारू में बनने वाली दोनों कूहलों की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया इससे लगभग 1000 किसान लाभांवित होंगे और उनकी आय बढ़ेगी।

उन्होंने कहा पठियार में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है।

इसके चलते ही दूध का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया तथा गेहूं तथा मक्की की फसल के लिए एमएसपी दिया गया है ताकि ग्रामीणों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के ढगवार में 1 लाख 50 हजार लीटर की क्षमता से मिल्क प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जो कि हमीरपुर, कांगड़ा, उना तथा चंबा के हजारों पशु पालकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदरपुर और कलेड पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनीं और उनका निवारण किया।

यह रहे उपस्थित 

मान सिंह, प्रताप रियाड, अरुण कटोच, एस.सी विशाल जसवाल, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चौधरी, एसडीओ अभिषेक भाटिया, बीडीओ लतिका, तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद, प्रधान तिलक, प्रधान अजय पानियारी, उपप्रधान विनय कुमार, ममनीत काला, अन्य पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा क्लब, अन्य अधिकारी और लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कोटला पुल पर खुल गए चलती HRTC बस के टायर

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट  हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों...

कब्रिस्तान के पास मिली मंडी के 24 साल के युवक की लाश, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में...

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का प्रदर्शन, प्रबंधन व सरकार को दिया अल्टीमेटम

शिमला - नितिश पठानियां एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से 65...

पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर...