बिलासपुर, सुभाष चंदेल
नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सरकारी विद्यालयों को सैनिटाइज किया जाएगा तथा इसके साथ ही आगामी बोर्ड की परीक्षाओं को मध्य नजर रखते हुए भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए राशि का प्रावधान कर दिया गया है। लाखों रुपए की राशि झंडुत्ता शिक्षा खंड के स्कूलों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दी गई है ।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा खंड झंडुत्ता के 35 राजकीय उच्च विद्यालयों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को ₹347000 की राशि स्कूल सेफ्टी ग्रांट समग्र शिक्षा के तहत जारी की गई है। इस राशि का उपयोग विद्यालयों को सैनिटाइज करने और अन्य सामग्री जैसे सैनिटाइजर, सैनिटाइजर पंप , थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर , हैंडवाश आदि खरीदने के लिए किया जाएगा ।
इस राशि का उपयोग पंपलेट बनाने के लिए भी किया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके ।यह जानकारी देते हुए खंड स्त्रोत समन्वयक अतुल शर्मा ने बताया कि यह राशि स्कूलों के खाते में आवंटित की जा चुकी है तथा सभी स्कूल मुखिया को इस राशि के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।
खंड परियोजना अधिकारी डॉ रमेश मन्हास ने सभी स्कूल मुखिया से अनुरोध किया कि इस राशि को शीघ्र अति शीघ्र खर्च किया जाए तथा प्रत्येक दिन विद्यालयों को सेनीटाइज किया जाए ताकि करोना महामारी से विद्यार्थियों को बचाया जा सके। खंड स्त्रोत समन्वयक अतुल शर्मा ने अनुरोध किया है कि इस ग्रांट को खर्च कर इसके यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट 12 अप्रैल तक खंड स्त्रोत कार्यालय में जमा करवाएं।