चंडीगढ़- व्यूरो- रिपोर्ट
कांग्रेस छोडऩे की बात कह चुके कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। नई पार्टी में वह उन नेताओं को शामिल करेंगे, जो पंजाब कांग्रेस में पार्टी से खफा चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब में ऐसे नेताओं का बड़ा कुनबा है।
कैप्टन उन्हीं को साथ लाकर पार्टी खड़ी करना चाहते हैं और हाईकमान दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस में क्या कुछ हो रहा है। यहां जान लें कि पंजाब की अफसरशाही में कैप्टन की खासी पकड़ है, वहीं सरकार के साथ-साथ उन्होंने संगठन पर भी अपना कब्जा हमेशा बरकरार रखा।
इसके अलावा उन्हें राजनीति का लंबा-चौड़ा अनुभव है, जो उन्हें नेताओं की अग्रणी पंक्ति में रखता है। अब आने वाले समय में कैप्टन किन नेताओं के साथ कौन सी पार्टी का गठन करते हैं, देखने लायक होगा।