कुठमा, अंशुल दिक्षित
विकास खण्ड रैत के धौलाधार युवा क्लब कुठमा द्वारा गांव की प्राकृतिक पानी के स्रोतों को साफ करने का बीड़ा उठाया है। आज युवाओं द्वारा गांव की बावड़ी की साफ सफाई की।
जिसमें युवा क्लब के राहुल राणा सागर राणा ,अनमौल दीप, वितुल, संजीव, दीपक, अभिषेक राणा आदि ने भाग लिया।
युवा क्लब के अध्यक्ष राहुल राणा का कहना है कि गर्मियों में पानी की कमी आ जाती है। पानी के स्रोत पानी की कमी पूरी करते हैं जबकि यह पानी गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म होता है । घर में पानी की आपूर्ति होने से अधिकतर लोग पानी के स्रोतों की अनदेखी कर रहे हैं परंतु पानी के प्राकृतिक स्रोतों के बगैर हमारा गुजारा नहीं हो सकता।